होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित रोगियों की तंदरुस्ती में ‘आयुष घर द्वार’ बन रहा है मददगार…

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चम्बा , 29 मई,2021
जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित रोगियों की तंदरुस्ती के लिए हिमाचल सरकार का वैलनेस कार्यक्रम ‘आयुष घर द्वार’ बड़ा मददगार साबित हो रहा है । प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत योग शिक्षक वर्चुअल समूहों के माध्यम से आयुष का लाभ घर-घर पहुंचा रहे हैं।
चम्बा के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.अनिल गर्ग ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आयुष विभाग ने 7 स्वास्थ्य खंड़ों एक आयुर्वेदिक डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट तैनात किए हैं। जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक शामिल हैं। स्वास्थ्य खंडों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी अपने टीमों के साथ लोगों को जरूरी परामर्श दे रहे हैं और उनका कुशलक्षेम भी जान रहे हैं।
डॉ. अनिल गर्ग ने बतायाकी होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों को वाट्सऐप और गूगल मीट जैसे सोशल मीडिया मंच द्वारा गठित वर्चुअल समूह में प्रशिक्षक रोगियों को उनकी सेहत के अनुकूल योग, प्राणायाम और श्वास अभ्यास करवा रहे हैं। इस दौरान उनके समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती पर फोकस किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला में होम-आइसोलेशन में लगभग 1153 के करीब मरीज हैं कठिन भौगोलिक परिस्थिति व नेटवर्क की समस्या के बावजूद भी इन लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़कर स्वाथ्य लाभ प्रदान करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम आयुष विभाग और आर्ट आफ लिविंग की संयुक्त सहभागिता से चलाया गया है। जो कि सुबह और शाम होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को योग का अभ्यास करवा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि आयुष घर द्वार का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की रिकवरी दर को बढाना, स्वास्थ्य देखभाल व उनका मानसिक मनोबल बढाना है।
वहीं, कोविड-19 से उभरे लोगों का कहना है कि आयुष घर द्वार के माध्यम से उनकी सेहत और मनोबल बढ़ा है। अब तो योग को सदा के लिए अपने जीवन में अपनाने का दृढ़ निश्चय कर लिया है । इन लोगों ने प्रदेश सरकार व आयुष विभाग के सभी अधिकारियों का भी उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया है।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा का कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करवा रहे कोविड 19 रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी व बेहतर देखभाल के लिए प्रभावी प्रबंध किए गए हैं। ‘आयुष घर द्वार’ कार्यक्रम होम आइसोलेट रोगियों के समग्र स्वास्थ्य में बड़ा सहायक बना है।