होम आइसोलेट कोविड संक्रमितों के मार्गदर्शन के लिए स्वयं सहायता पुस्तिका बनेगी मददगार .

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जिला चंबा के लिए प्रथम चरण में मिली 5 हजार कॉपियां.. स्वास्थ्य विभाग कर रहा है वितरित
चंबा 20 मई , 2021  होम आइसोलेशन में कोविड- रोगियों की निगरानी एवं देखभाल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं इसके लिए स्थानीय प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक निगरानी तंत्र विकसित किया गया है |
होम आइसोलेशन में संक्रमित व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका की 5000 प्रतियां मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों तक पहुंचाने का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है |
इस पुस्तिका में होम आइसोलेशन की शर्तों, मरीजों व देखभाल कर्ताओं को आवश्यक निर्देश, स्वयं के स्वास्थ्य की निगरानी ई संजीवनी,ओपीडी सेवाओं पल्स ऑक्सीमीटर के उपयोग के तरीके, जरूरी पोषण चार्ट सहित रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय एवं आपात सहायता हेतु दूरभाष नंबरों की जानकारी इत्यादि का समावेश किया गया है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य खंडों में आशा वर्करों एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन पुस्तिकाओं का समयबद्ध तरीके से वितरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है|
उन्होंने कहा कि इस में प्रकाशित जानकारी काफी उपयोगी है और निश्चित तौर पर यह होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों का मार्गदर्शन करने में मददगार के साथ-साथ उनकी कई समस्याओं का भी निराकरण करने में सहायक सिद्ध होगी उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाने की सराहना भी की है |