होम आइसोलेशन सैंटरों के प्रबंधन पर निगरानी रखेंगे अधिकारी उपायुक्त ने जारी किए आदेश

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चरखी दादरी, 20 मई,2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल ने गांवों में बनाए गए आइसोलेशन सैंटर की देख-रेख व इनमें पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उच्चाधिकारियों को जिला के चारों खंडों में इन सैंटरों की जिम्मेवारी सौंपी है। ये अधिकारी 21 मई को शाम पांच बजे तक अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे।
श्री राजेश जोगपाल ने आज जारी किए अपने आदेश में कहा है कि दादरी, बौंद, झोझू व बाढड़ा खंड के 47 गांवों मेें बनाए कोविड केयर व आइसोलेशन सैंटरों की निगरानी करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। दादरी के एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह को गांव अचीना, भागेश्वरी, सांवड़, सांजरवास, रानीला व मिसरी गांव के सैंटरों की निगरानी करने का जिम्मा दिया गया है। लोहारू जलसेवाएं मंडल के कार्यकारी अभियंता वेदपाल को गांव बौंदकलां, बौंदखुर्द, झिंझर व ऊण के आइसोलेशन सैंटर की जिम्मेेदारी दी गई है। बाढड़ा खंड के गांवों में एसडीएम शंभू राठी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी युद्घवीर सिंह एकांतवास के लिए बनाए गए केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
उपायुक्त के आदेश अनुसार दादरी के नगराधीश अमित मान गांव अटेला कलां, छपार, सारंगपुर व डोहकी तथा पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुंडू गांव मोड़ी, घसोला, बलकरा, मोरवाला, ढाणी फौगाट व महराणा गांव के आइसोलेशन सैंटर में कोरोना मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करेंगे। दादरी के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवरदमन सिंह गांव माईकलां, झोझू कलां, कलियाणा, डाढीबाना, कादमा, झोझू खुर्द, टोडीनगर व दगडौली गांव के आइसोलेशन सैंटर पर निगरानी रखेंगे। झोझू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गांव चिडिय़ा, जावा, बधवाना व बडराई में होम आइसोलेशन सैंटर का दौरा करेंगे। ये सभी अधिकारी इन गांवों में बनाए गए आइसोलेशन सैंटर का निरीक्षण कर अपनी तुलनात्मक रिपोर्ट 21 मई को शाम पांच बजे तक उपायुक्त कार्यालय को सौंपेंगे।