होशियार सिंह को प्रदान की गई राशन किट, जिला रेड क्रॉस से भी दी जाएगी मदद

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ऊना 26 मई,2021- जिला ऊना के सोहारी टकोली क्षेत्र के बड़ूहा गांव निवासी होशियार सिंह को आज जिला प्रशासन ऊना की ओर से राशन की किट प्रदान की गई है। होशियार सिंह की दोनों किडनी खराब हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब, ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से आज परिवार को राशन की किट प्रदान की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि होशियार सिंह को जिला प्रशासन आगे भी मदद प्रदान करेगा। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा होशियार सिंह के मेडिकल बिल का भुगतान भी जिला प्रशासन वहन करेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ परिवार की हर संभव मदद का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ मजदूरों व अन्य जरूरतमंद परिवारों के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मदद के लिए उनसे फोन नंबर 70184-75177 पर संपर्क किया जा सकता है।