कैप्टन जितनी सेवा राहुल की कर रहे हैं, यदि पंजाब की करते तो आज पंजाब सोने की चिडिय़ा होती 

aap punjab

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राहुल गांधी का पंजाब दौरा सरकारी शो
कैप्टन सरकार पूरे पंजाब को मंडी बनाने के लिए विधान सभा में पास करें प्रस्ताव
बीजेपी कॉर्पोरेट हिमायती, संघीय ढांचे को तोडऩे के लिए जिम्मेदार
कांग्रेसी और अकाली ड्रामेबाज किसान संघर्ष को ‘तारपीडो’ करने के लिए बीजेपी और कॉर्पोरेट के एजेंट

चंडीगढ़, 5 अक्तूबर 2020
आम आदमी पार्टी ( आप) पंजाब के प्रदेश महासचिव हरचन्द सिंह बरसट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पंजाब में किए जा रहे रैलियों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने समूह ऐडमनिस्ट्रेशन को राहुल गांधी की सेवा में लगा दिया है, वहीं पुलिस प्रमुख डीजीपी दिनकर गुप्ता भी नेतृत्व कर रहे हैं, जब कहीं कानून व्यवस्था खराब होती है तो डीजीपी साहिब नजर नहीं आते।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान में हरचन्द सिंह बरसट ने कहा कि जिस तरह पूरी पंजाब सरकार राहुल गांधी की सेवा में 24 घंटे उपस्थित है, यदि इस तरह पंजाब सरकार पंजाब और पंजाब की जनता की सेवा करते तो आज पंजाब सोने की चिडिय़ा बन जाता और पंजाब के किसी भी वर्ग को अपने हकों के लिए सडक़ों पर धरने-प्रदर्शन करने की जरूरत न पड़ती। उन्होंने कहा कि अकाली दल और कांग्रेसी जो किसान विरोधी कानून पास करवाने के समय हिस्सेदार रहे हैं, अब किसानी भाईचारे और संघर्ष को ‘तारपीडो’ करने के लिए रोजाना ही नए ड्रामे कर रहे हैं। कभी चक्का-जाम, कभी रोड शो और अब राहुल गांधी की द्वारा किया जा रहा खेती बचाओ रैली।
हरचंद बरसट ने कहा, ‘‘ मैं मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पूछना चाहता है कि वह बता सकते हैं कि जब पार्लियामेंट में कृषि अध्यादेशों को लेकर बहस हो रही थी तो उस समय राहुल गांधी पार्लियामेंट से क्यों गैर हाजिर थे?’ ’
हरचन्द सिंह बरसट ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को मांग करते कहा कि यदि वह अपने आप को किसान हितैषी समझते हैं तो तुरंत विधान सभा का सैशन बुला कर पूरे पंजाब को मंडी बनाने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव पास करें ताकि किसानों और पंजाब को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पंजाब के लोगों और किसान का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पंजाब में पिकनिक मनाने आए हुए हैं, परंतु पंजाब के बुद्धिमान लोग और किसान इनकी चालों में फंसने वाले नहीं हैं, क्योंकि अब पंजाब का हर वर्ग कैप्टन-बादल-मोदी की घातक योजनाओं से अच्छी तरह से वाकिफ है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान विरोधी काले कानून रद्द नहीं होते तब तक आम आदमी पार्टी बिना किसी शर्त किसानों के समूह जत्थेबंदियों की ओर से किए जा रही संघर्ष का समर्थन और सहयोग करती रहेगी।