घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत गढ़शंकर में लगाया गया रोजगार मेला

Hoshiapur job Mela

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– 265 नौजवानों ने लिया हिस्सा, 152 का हुआ मौके पर चुनाव
– 28 सितंबर को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में लगेगा रोजगार मेला
होशियारपुर, 26 सितंबर:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से आज बी.डी.पी.ओ. कार्यालय गढ़शंकर में रोजगार मेला लगाया गया। इस दौरान जी.ओ.जीज की ओर से जहां मेले के सुचारु प्रबंधन में योगदान दिया गया वहीं गांवों के नौजवानों को भी मेले शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रोजगार मेले में 13 नामी कंपनियों जिनमें वर्धमान, वर्मा हुंडई, क्रांप्टन बद्दी, फ्यूचर जनरल लाइफ इंश्योरेंस, एल.आई.सी गढ़शंकर आदि ने हिस्सा लिया। इस रोजगार मेले में कुल 265 नौजवानों ने भाग लिया, जिनमें से 152 नौजवानों का इन कंपनियों की ओर से मौके पर ही चुनाव कर लिया गया जबकि 11 नौजवानों को शार्ट लिस्ट किया गया है। उन्होंने इस मेले की सफलता में जी.ओ.जी कैप्टन लखवीर सिंह व उनकी टीम की ओर से की गई मेहनत की प्रशंसा की।
कैरियर काउंसलर आदित्य राणा व प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद ने बताया कि घर-घर रोजगार अभियान के अंतर्गत 28 सितंबर को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में रोजगार मेला लगाया जा रहा है, जहां जिले की नामी कंपनियों की ओर से हिस्सा लिया जाएगा। उन्होंने जिले के नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए हैल्प लाइन नंबर 62801-97708 पर संपर्क किया जा सकता है।