— पंजाब मंडी बोर्ड के उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा मीटिंग
— अधिकारियों से विकास कार्यों और फंडों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की
एस.ए.एस नगर (मोहाली / चंडीगढ़) 16 जनवरी, 2024
– पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट द्वारा पंजाब की विभिन्न अनाज मंडियों, सब्जी और फल मंडियों, सड़कों के विकास कार्योँ और मार्केट कमेटी, बजट, ई-नैम, आर.डी.एफ. आदि का जायज़ा लेने के संबंध में आज पंजाब मंडी बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उच्च अधिकारियों को चल रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान स. हरचंद सिंह बरसट ने पटियाला की सनौर रोड पर स्थित आधुनिक फल एवं सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर बूम बैरियर, सी.सी.टी.वी. और वे-ब्रिज के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त मंडी की तर्ज पर पंजाब की अन्य फल एवं सब्जी मंडियों में भी ऑनलाइन गेट एंट्री की प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने विभिन्न प्रोजेक्ट्स, कार्यों के लिए अलाट हुए फंड्स और अन्य कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया और अधिकारियों से विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने आगे बताया कि महमदपुर गांव वासियों द्वारा 20 वीघा जमीन मंडी बोर्ड को दी गई है, ताकि यहां पर मंडी को विकसित किया जा सके। इसलिये चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने अधिकारियों से महमदपुर में सब-यार्ड, सब्जी मंडी और दुकानों के निर्माण पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा, ताकि क्षेत्र वासियों को उपरोक्त मंडी से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को एक समृद्ध राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को एक दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर पंजाब मंडी बोर्ड की सचिव श्रीमती अमृत कौर गिल, इंजीनियर-इन-चीफ स. गुरदीप सिंह, जी.एम. इनर्फोसमेंट स. मनजीत सिंह संधू सहित समूह उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी






