धर्मसोत को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने हेतु आज जालंधर से कांग्रेस विरुद्ध मोर्चा खोलेगी ‘आप’

aap leader Press conference at amritsar

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नेता प्रतिपक्ष चीमा के नेतृत्व में किया जाएगा रोष प्रदर्शन

जालंधर 30 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब दलित विद्यार्थियों की करोड़ों रुपए की वजीफा राशि हड़प्पने के गंभीर दोषों में घिरे कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को मंत्री मंडल से बर्खास्त करके ग्रिफतार करने की मांग को लेकर सोमवार 31 अगस्त को कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश स्तरीय रोष प्रदर्शनों की शुरुआत जालंधर से की जा रही है।
पार्टी के सीनियर नेता और गढ़शंकर से विधायक जै सिंह रोड़ी, जालंधर से सीनियर नेता डा. शिव दियाल माली, हरजिन्दर सिंह सीचेवाल, डा. संजीव शर्मा, रमणीक रंधवा और आत्म प्रकाश सिंह बबलू ने संयुक्त बयान में बताया कि जालंधर में होने जा रहे रोष धरने का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा करेंगे। ‘आप’ नेताओं ने कांग्रेस की अमरिन्दर सिंह सरकार को दलित और गरीब विरोधी सोच रखने वाली ‘राजशाही’ सरकार करार दिया।
जै सिंह रोड़ी ने कहा कि यदि राजा की सरकार को दलितों, गरीबों और आम घरों के बच्चों की तरक्की के प्रति रचनात्मिक सोच होती तो न केवल साधु सिंह धर्मसोत बल्कि आकाली भाजपा सरकार के दौरान दलित विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप में हुए 1200 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले के दोषी आकाली मंत्री और भ्रष्ट अफसर और प्राईवेट शिक्षा माफिया के सभी दलाल अब तक अंदर होते।
‘आप’ नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक साधु सिंह धर्मसोत को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक ‘आप’ का सघंर्ष जारी रहेगा और पंजाब के लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कांग्रेस, बादलों और भाजपा ने किस तरह लाखों होनहार बच्चों के सुनहरे भविष्य का कत्ल कर दिया।