यूथ अकाली दल द्वारा पंजाब के किसानों के लिए कुर्बानी देने पर सरदार सुखबीर बादल तथा सरदारनी हरसिमरत कौर बादल का किया सम्मान

Harsimrat kaur Badal Resign

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़/18सितंबरः यूथ अकाली दल द्वारा आज अध्यक्ष सरदार परमबंस सिंह रोमाणा तथा जनरल सचिव सरदार सर्बजोत सिंह साबी के नेतृत्व में यूथ अकाली दल द्वारा पंजाब के किसानों के लिए कुर्बानी देने पर शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदारनी हरसिमरत कौर बादल को सम्मानित किया।

यूथ अकाली दल के नेताओं ने कहा कि पंजाब के किसानों के लिए कुर्बानी सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने दी है, उसकी कोई मिसाल नही मिलती। उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल हमेशा किसानों के लिए डटा है तथा आगे भी ऐसे ही डटकर खड़ा रहेगा। उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने जो भी वादा किया, वह हमेशा निभाया है। उन्होने कहा कि इस बार भी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की थी कि शिरोमणी अकाली दल किसी भी कुर्बानी से पीछे नही हटेगा तथा उन्होने अपने शब्द निभाए हैं। उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल का 100 साल इतिहास कुर्बानियों से भरा है। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है कि अकाली दल हमेशा पंजाब, पंजाबी तथा पंजाबियात के लिए डटकर खड़ा है तथा किसानों के लिए हमेशा आगे होकर संघर्ष किया है।

यूथ अकाली नेताओं ने कहा कि सिर्फ केंद्रीय मंत्री के तौर पर इस्तीफा देने से अकाली दल नही रूकेगा बल्कि आने वाले समय में भी किसानों के साथ डटकर काम करेगा। उन्होने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी, अकाली दल किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा।

इन नेताओं ने यह भी घोषणा की कि जिस दिन सरदारनी हरसिमरत कौर बादल पंजाब में दाखिल होंगे, उनका तहेदिल से स्वागत किया जाएगा। उन्होने कहा कि पंजाब के लोगों खासतौर पर किसानों ने महसूस कर लिया है कि उनके लिए यदि कोई राजनीतिक पार्टी साथ खड़ी है तो वह सिर्फ शिरोमणी अकाली दल है जबकि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी सिर्फ बयानबाजी तक सीमित हैं।

कांग्रेस के मंत्रियों ने घोटाले कर लिए, उन्होने अपने पद नही छोड़े, किसानों के लिए छोड़ना तो दूर की बात है। उन्होने कहा कि सिर्फ शिरोमणी अकाली दल है जो हमेशा आगे होकर कुर्बानियां देता है।

इस अवसर पर अन्य के अलावा सर्वजोत सिंह साबी जनरल सचिव, सुखदीप सिंह सूकार अध्यक्ष यूथ अकाली दल दोआबा जोन, रणजीत सिंह खोजेवाल जिला अध्यक्ष कपूरथला, रणजीत सिंह खुराना अध्यक्ष यूथ अकाली दल शहरी कपूरथला, तेजिंदर सिंह निज्जर अध्यक्ष जालंधर ग्रामीण, लखवीर सिंह लक्की, आकाशदीप सिंह मिड्डूखेड़ा, गुरदोर सिंह संधू, गुरदीप सिंह टोडरपुर, गुरदीप सिंह गोशा, गुरप्रीत सिंह चाहल, गुरदीप सिंह कोट शमीर, सुरिंदर सिंह बब्बू, असीसप्रीत सिंह लभी, गुरकंवल सिंह संधू, हरविंदर सिंह हैप्पी, हरदीप सिंह पूनिया तथा वरिंदरजीत सिंह सोनू टेकरीयाना भी उपस्थित थे।