-नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और प्रो. बलजिन्दर कौर ने सैंकड़ो समर्थकों के साथ थाने के समक्ष लगाया धरना
-जब तक धर्मसोत को मंत्री मंडल से निकाला नहीं जाता तब तक दम नहीं लेगी ‘आप’- हरपाल सिंह चीमा
नाभा/पटियाला, 10 सितम्बर 2020
दलित विद्यार्थियों से सम्बन्धित पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (वजीफा) स्कीम के 64 करोड़ रुपए के घोटाले में घिरे मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ी आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से धर्मसोत की कोठी के समक्ष लगाया ‘पक्का मोर्चा ’ 10वें दिन भी जारी रहा परंतु आज (वीरवार) को नाभा पुलिस ने धरने पर बैठे ‘आप’ नेता देव मान, जस्सी सोहियांवाला और चेतन सिंह जोड़ेमाजरा समेत 5 नेताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
‘आप’ नेताओं की गिरफ्तारी के उपरांत नेता प्रति पक्ष हरपाल सिंह चीमा, विधायका प्रो. बलजिन्दर कौर, यूथ नेता नरिन्दर कौर भराज, एडवोकेट ज्ञान सिंह मूंगो, कुंदन गोगिया, प्रीति मल्होत्रा, अमरीक सिंह बंगड़ समेत स्थानीय नेताओं ने लगभग 150 समर्थकों के साथ नाभा थाने के समक्ष धरना लगा लिया, जो देर रात तक जारी था।
इस मौके हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि साधु सिंह धर्मसोत लाखों दलित विद्यार्थियों के भविष्य को बर्बाद करने का दोषी है और ऐसे भ्रष्टाचारियों को जब तक मंत्री की कुर्सी से उतार कर ग्रिफतार और इस घोटाले में शामिल फगवाड़ा से विधायक बलविन्दर सिंह धालीवाल के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया जाता तब तक ‘आप’ का संघर्ष दिन प्रति दिन प्रचंड होता जायेगा। जिस का सेक मुख्य मंत्री के सिसवां स्थित शाही फार्म हाऊस तक भी पहुंचेगा।
चीमा ने कहा कि धर्मसोत की सरप्रस्ती में चलते इस भ्रष्टाचारी गिरोह में फगवाड़ा के कांग्रेसी विधायक बलविन्दर सिंह धालीवाल का नाम उछला है। जिस करके ‘आप’ ने फगवाड़ा स्थित धालीवाल की रिहायश के आगे भी धरना लगाया हुआ है जो आज दूसरे दिन में पहुंच गया है।
इस मौके प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि यदि मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह अपने इस दागी मंत्री के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करेंगे तो मुख्य मंत्री का फार्म हाऊस भी घेरा जाएगा।
उन्होंने केंद्र की ओर से इस घोटाले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यता टीम पर माननीय हाईकोर्ट की निगरानी की मांग की।

हिंदी






