विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता और मैडीकल कैम्प लगाया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

आज जिला फाजिल्का के सी एच सी सीतो गुनो के एस एम ओ  डॉ नवीन मित्तल जी के नेतृत्व में ढाबां कोकरिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 वेन डीसी फाजिल्का डॉ. सेनु दुग्गल जी व सिविल सर्जन डॉ.कविता के दिशा निर्देशानुसार सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए गांव स्तर पर चलायी जा रही है इसकी जानकारी देते ब्लॉक एजुकेटर सुनील टंडन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और आम आदमी क्लीनिक को इन वैन के माध्यम से कवर किया जा रहा है। इस मुहिम के दौरान गांव स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किये जा रहे हैं  इन में हैल्थ एंड वैलनेस  का समूह स्टाफ सीएचओ,हैल्थ वर्कर और आशा वर्कर द्वारा  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मौजूद लोगों के लिए कैंप लगाकर लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और बीमारियों से बचने के तरीके बताए।

इसमें एक वैन ने एक दिन में 2 गांवों को कवर किया। इसी बीच आज गांव ढाबां कोकरियां में आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए गए। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलता है। इसलिए कर्मचारियों ने शिविर स्थल पर बैनर लगाए और गांव में आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाये और गांववासियों को  गुरुद्वारे और मंदिर में मुनियादी कराकर इसके फायदों के बारे में बताया गयाऔर इसके साथ स्टाफ ने 15 दिन से अधिक खांसी वाले मरीजों की जांच की  टीबी रोग के मरीजों की जांच की और टी. बी से बचने के तरीके बताए सी एच ओ ने अपने गांवों में एनसीडी स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए और रोगियों को मुफ्त दवाएं प्रदान कीं।

इसके साथ ही सेंटर में मौजूद ए एन एम द्वारा  ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं और ग्राम स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और बच्चों के टीकाकरण और सुरक्षित प्रसव के बारे में बताया। इस मौके पर हैल्थ वर्कर परमजीत कौर,अशोक कुमार,सी एच ओ जसप्रीत और समूह आशा वर्कर उपस्थित रहें।