बीकेयू सिद्धूपुर द्वारा 29 मार्च की मलोट रैली में किसान नेता द्वारा दी गई धमकी
चंडीगढ़, 30 मार्च: भाजपा विधायक अरूण नारंग पर मलोट में हुए अमानवीय जुल्म के विरोध में पंजाब भाजपा द्वारा 29 मार्च को ‘मलोट बंद’ के दिए गए आह्वान का विरोध करते हुए किसान संगठनों द्वारा उसी दिन मलोट के श्री गुरू नानक देव चौक में रैली की गई।
इस रैली में एक किसान नेता द्वारा भाजपा के सीनियर नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल को मलोट में आने पर जाने से मारने की धमकी दी है। रैली में कहे गए शब्द ‘एक एफआईआर और दर्ज करके रख लो 307 की, जब ग्रेवाल मलोट में आ गया, उसका वह हाल करेंगे जो उसने जिंदगी में कभी सोचा नहीं होगा। बिल्कुल डरने की कोई जरूरत नहीं। किसी शायर ने लिखा है वड्डे बेर उस बेरी को लगदे ने, जिहड़ी बेरी के बिगड़े बेर हुंदे, कौमा उह जगग ते जिऊंदियां ने, जिहड़ी कौम दे बंदे दलेर हुंदे।’
इसमें अहम बात यह है कि यह धमकी बीकेयू सिद्धूपुर द्वारा मलोट के श्री गुरू नानक देव चौक में भाजपा के मलोट बंद के विरोध में लगाए गए एक धरने को संबोधन करते हुए किसान नेता द्वारा पुलिस की मौजूदगी में दी गई है।

हिंदी






