जहरीली शराब का मामला – ‘आप’ का दूसरे दिन भी जारी रहा एसएसपी दफ्तर का घेराव

aap punjab protest on illegal liquor

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-विधायक संधवां व बिलासपुर के नेतृत्व में धरने में दिन-रात डटे रहे ‘आप’ के वर्कर और नेतागण
-लोगों के लिए नहीं सत्ताधारियों के शराब माफिया के लिए काम करती है तरनतारन पुलिस – कुलतार सिंह संधवां

तरनतारन, 21 अगस्त 2020
जहरीली शराब के कहर के साथ पंडोरी गोला (खडूर साहिब) में हुई 2 ओर मौतों के विरोध और शराब तस्करों समेत उनके सत्ताधारी राजनैतिक आकाओं पर कत्ल के मामले दर्ज करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तरनतारन के एसएसपी दफ्तर के समक्ष वीरवार को लगाया धरना शुक्रवार को भी जारी रहा।
‘आप’ के विधायक कुलतार सिंह संधवां के नेतृत्व में लगे धरने में आज पार्टी के नेहाल सिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर समेत माझा के प्रमुख नेता कुलदीप सिंह धालीवाल, शैरी कलसी, हरभजन सिंह, हरजीत सिंह बाबा बकाला, दलबीर सिंह टौंग, रजिन्दर पलाह, डा. कश्मीर सिंह सोहल, हरजीत सिंह तरनतारन, रणजीत सिंह चीमा, लालजीत सिंह भुल्लर, जसबीर सिंह सुर सिंह, मनजिन्दर सिंह सिद्धू, पलविन्दर सिंह खालसा आदि नेताओं और वर्करों ने हिस्सा लिया।
कुलतार सिंह संधवां ने स्थानीय नेताओं और वर्करों के साथ रातभर धरना स्थान पर ही गुजारा। इस मौके धरने को संबोधन करते हुए कुलतार सिंह संधवां ने एसएसपी तरनतारन के रवैये की सख्त आलोचना करते हुए कहा कि जो जिम्मेदार अधिकारी पीडि़त लोगों की गुहार सुनने के लिए अपने दफ्तर के दरवाजे तक नहीं आ सकता और विपक्ष के विधायकों के प्रोटोकोल की प्रवाह नहीं करता तो स्पष्ट है कि वह शराब तस्करी में शामिल सत्ताधारियों के मुकम्मल प्रभाव में पीडितों को इंसाफ देने की बजाए नशा और शराब तस्करों के लिए काम कर रहा है।
संधवा ने चेतावनी दी कि यदि तरनतारन पुलिस ने मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के बयानों के मुताबिक शराब तस्करी के दोषियों पर कत्ल के मुकदमे दर्ज करके उनको जेल के अंदर करने में आनाकानी जारी रखी तो ‘आप’ का संघर्ष जारी रहेगा, बेशक सारी पार्टी पर पर्चे दर्ज कर दिए जाएं।
मनजीत सिंह बिलासपुर और कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि 24 घंटे लगातार धरने के बावजूद पुलिस और प्रशासन की तरफ से मांग पत्र तक न पकडऩा पीडित परिवारों के साथ अन्याय और तस्करों संरक्षण देना ही तो है।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि राजा की तानाशाह सरकार आम आदमी पार्टी और लोगों को पर्चे के साथ न डरा सकती है और न दबा सकती है।