जिले के सभी सेवा केंद्र अब पूरे स्टाफ सहित सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक देंगे सेवाएं: अपनीत रियात

DC Hoshiarpur

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– कोवा एप में सेवा केंद्र एप्यानमेंट की आप्शन के माध्यम से एप्यानमेंट बुक कर भी ली जा सकती है सेवा
होशियारपुर, 08 सितंबर:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि 9 सितंबर(बुधवार) से जिले के सभी 25 सेवा केंद्र सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे और सेवा केंद्र का पूरा स्टाफ इस समय के दौरान लोगों को सेवाएं देगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले पंजाब सरकार की हिदायतों के मुताबिक 3 सितंबर से  शहरी सेवा केंद्र सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक दो शिफ्टों में काम कर रहे थे लेकिन सेवा केंद्र में कम स्टाफ के चलते लोगों को आ रही दिक्कत के मद्देनजर 9 सितंबर से सेवा केंद्रों को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं और अब लोग इसी समय के दौरान सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई कोवा एप में सेवा केंद्र अप्यानमेंट की आप्शन के माध्यम से एप्यानमेंट बुक करवा कर भी सेवा केंद्र से सेवा ली जा सकती है और यदि नागरिक चाहे तो वह अपना दस्तावेज कोरियर के माध्यम से भी बनती फीस अदा कर घर बैठे ही प्राप्त कर सकता है।