12 दिवसीय आईसीपीआर कार्यशाला का समापन

ICPR Workshop
12 दिवसीय आईसीपीआर कार्यशाला का समापन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

12 दिवसीय आईसीपीआर कार्यशाला का समापन
ऊना 19 सितंबर 2021 डीआरडीए, ऊना के सभागार में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ऊना जिला के पांचो विकास खंडों से स्वयं सहायता समूहों की 25 महिलाओं ने भाग लिया। 
कार्यशाला के समापन अवसर पर डॉ अमित शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ी जानकारियों और प्रश्नों व समस्याओं के समाधान पर देश के प्रसिद्ध रिसोर्स पर्सन द्वारा इस कार्यशाला में मार्गदर्शन प्रदान किया गया है। इसका स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य गरीब व बेसहारा महिलाओं को अपने समूह के साथ जोड़ने के साथ-साथ उन्हें समय पर आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका अर्जित कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें।
एडीसी ने इस अवसर पर कार्यशाला में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी बांटे।
कार्यशाला में तेलंगाना से विशेष रूप से आईटी अजीता व एनडी गोसीमा बेगम ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं को उनके राज्य में चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों बारे भी जानकारी दी।
इस अवसर पर एलपीएम ज्योति शर्मा, एलएससीओ अंजू, एरिया कोऑर्डिनेटर हरोली पूजा कुमारी व गगरेट पूनम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।