13 हजार 659 लोग को कोविड टीका लगाया गया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

13 हजार 659 लोग को कोविड टीका लगाया गया
जुलाई 24

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड मुक्त मध्यप्रदेश बनाने के लिये चलाए गये टीकाकरण अभियान में प्रदेशवासियों ने सजग भूमिका निभाई है। प्रदेश की अनेक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कर उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में भी लोगों ने टीकाकरण के प्रति जो जागरूकता प्रदर्शित की, उससे खजुराहो भी शत-प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में आ गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खजुराहो के रहवासियों के साथ जिला प्रशासन, टीकाकरण टीम, समाजिक कार्यकर्ता एवं कोरोना वॉलेंटियर्स की सराहना करते हुए बधाई दी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिस गति से टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है, उसमें सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। प्रदेश में आज तक लगभग 2 करोड़ 77 लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। अभियान अभी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर नागरिक जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग है, उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण अभियान में मध्यप्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल से जो सफलता प्राप्त हुई है, उसे राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना के प्रति अभी भी पूरी सजगता बरतना आवश्यक है। सभी लोग कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाते रहे और कोरोना नियंत्रण की गाइडलाइन का पालन भी करें।