15 वां राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह 29 जून को

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 28 जून। प्रो.पी.सी महालनोबिस के जन्म दिवस के अवसर पर 15 वां राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह मंगलवार को प्रात: 8:30 बजे आयोजित होगा।
सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं पदेन संयु€त सचिव डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यशाला आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य के जिला एवं Žलॉक स्तर के सांख्यिकी कार्मिक, विषय विशेषज्ञ, वरिष्ठ अधिकारी आदि सहभागिता करेंगे।
डॉ. बैरवा ने बताया कि सांख्यिकी दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित सांख्यिकी कार्मिक व अन्य विभागों के अधिकारी विभिन्न कार्यालयों में स्थापित वीसी स्टूडियो यथा सचिवालय, योजना भवन, शिक्षा संकुुल, अम्बेडकर भवन, परिवहन भवन, जिला कले€ट्रेट, भामाशाह टे€नो हब, एच.सी.एम. रीपा आदि से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
समारोह में सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कार्मिकों को राज्य स्तरीय प्रो.पी.सी. महालनोबिस अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। कार्यशाला में जन-आधार योजना के पोस्टर की लांचिग, पहचान पोर्टल पर आमजन को पुराने प्रमाण-पत्रों को डिजिटलीकरण की सेवा का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही ”सांख्यिकी वार्षिक बुक-2020” व ”राजस्थान में सांख्यिकी व्यवस्था” का प्रकाशन किया जाएगा।
——