17 व 18 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी – शमशेर सिंह ठाकुर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बिलासपुर 16 जून,2021- सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 ई0 शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल-1 के अंतर्गत आने वाले अनुभाग घागस, जबली व छडोल में टहनियों की कांट-छांट का कार्य किए जाने के कारण 11 के.वी. घागस, बैरी से घागस फीडर में 10 डी.टी.आर बैरी से घागस में 17 जून को तथा 4 डी.टी.आर. सुंगल से सिहरा में 18 जून को प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 11 के.वी. जबली फीडर में गांव कोठीपुरा, गबैहन, चांगरपलास्नी, भाग्य होटल में 17 जून को प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 11 के.वी. छडोल फीडर में गांव मण्डी मानवा, नईसारली, मरोग, कलर, छडोल, साई ब्रहमना, कचोली, जामली, गम्भर पुल में 18 जून को प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।