18 से 25 जून तक विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज विधानसभा क्षेत्र चुराह के प्रवास पर रहेंगे

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं का करेंगे निराकरण व कोविड-19 की रोकथाम बारे लोगों को करेंगे जागरूक
चंबा 16 जून,2021- विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 18 से 25 जून तक विधानसभा क्षेत्र चुराह के प्रवास पर रहेंगे। 17 जून को शिमला से चंबा पहुंचेंगे और रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में करेंगे | सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को विधानसभा उपाध्यक्ष प्रातः 8 बजे बड़ोह, 9:30 बजे निहूंई, 11:30 बजे माणी झूलाडा व 1:30 बजे त्रिहा नवगठित ग्राम पंचायतों में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा कोविड-19 की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
19 जून को 11:00 बजे खंड विकास अधिकारी भंजराडू के कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में चुराह उप मंडल के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे वह गत 3 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यो की समीक्षा करेंगे।
20 जून को तीसा व बैरागढ़ में लोगों से भी मिलेंगे।
21 जून को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत गुईला में पूर्वाहन लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और कोविड-19 की रोकथाम बारे लोगों को जागरूक करेंगे इसी तरह से 22 जून को भी ग्राम पंचायत मंगली में पूर्वाहन लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करेंगे और कोविड-19 की रोकथाम बारे लोगों को जागरूक भी करेंगे।
23 जून को डॉ हंसराज ग्राम पंचायत भंजराडू में पूर्वाहन लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के उपरांत कोविड-19 की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करेंगे।
24 जून को तीसा व बैरागढ़ में लोगों से मिलें गें और उन्हें कोविड-19 के बारे में जागरूक करेंगे।
25 जून को 11:00 बजे पूर्वाहन ग्राम पंचायत कियाणी में पेयजल योजना का ट्यूबवेल द्वारा सुधार एवं संवर्धन कार्य का तथा अपराहन राजनगर में भी पेयजल योजना राज नगर का ट्यूबवेल द्वारा सुधार एवं संवर्धन कार्य का शिलान्यास करेंगे।