योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है : रेखा शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेड बिशप, पंचकूला में भव्य योग शिविर का आयोजन

पंचकूला, 21 जून 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पंचकूला के रेड बिशप परिसर में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा जी ने सहभागिता की। शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और योगाचार्यों के निर्देशन में विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को योग के प्रति जागरूक करना और जीवनशैली में इसके लाभकारी प्रभावों को प्रोत्साहित करना था।

मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा शर्मा जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योग के नियमित अभ्यास के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है जो हमें संतुलन, शांति और स्वास्थ्य प्रदान करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से आज योग एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।” इसके पश्चात श्रीमती शर्मा ने स्वयं भी उपस्थित नागरिकों एवं प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास किया, जिससे सभी में विशेष उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में  जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त जिला उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, जिला उपायुक्त (पुलिस, पंचकूला) सृष्टि गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।