महापुरूषों द्वारा दिए गए उपदेश आज भी प्रासंगिक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शोषितपीड़ितवंचित तथा पिछड़ा वर्ग का उत्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: कृष्ण कुमार बेदी

चंडीगढ़, 28 जून 2025

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि संत महापुरूष किसी विशेष जाति या वर्ग तक सीमित नहीं होते बल्कि सर्व समाज के आदर्श होते हैं। भारत भूमि आधिकाल से ही साधु, संत, सन्यासी, तपस्वियों एवं महापुरूषों की जननी रही है और समय- समय पर अनेक संतों, गुरुओं ने भारत के साथ- साथ पूरी दूनिया को समरस्ता, समानता तथा सौहार्द का संदेश दिया है। महापुरूषों द्वारा दिए गए उपदेश वर्तमान समय में भी बराबर प्रासंगिक हैं और संतों की वाणी से सर्व समाज के कल्याण का रास्ता प्रशस्त होता है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को नरवाना (जीदं) में एलआईसी रोड स्थित वाल्मीकि भवन में संत कबीर जी की 628वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रकट उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने अपने सम्बोन्धन में कहा कि संत कबीर जी का नाम संत महापुरूषों की अग्रणी पंक्ति में आता है। संत कबीर जी किताबी ज्ञान से परे थे, लेकिन दिव्य एवं आलौकिक शिक्षा के भंडार थे। संत शिरोमणि कबीर जी ने जीवन प्रयंन्त समाज को जाति- पाति, छुआछात से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया। जात का पूछो संत की पूछो उसका ज्ञान, कबीर खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर- संत कबीर जी के इन दोहों से आज भी मानव समाज को एकजुटता तथा समरस्ता से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। सामाजिक कुरीतियों से आगे बढ़कर शिक्षा प्रसार के साथ मनुष्य व्यक्तिगत तथा सामाजिक तौर पर मानव जाति के लिए कल्याणकारी बन सकता है और उसे संत कबीर जी की इसी मान्यता को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। संत कबीर जी के सिंद्धातों तथा आदर्शों को अपनाना ही साधु, संतों के प्रति मानव समाज की सच्ची श्रद्वाजंलि होगी।

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि मौजूदा केन्द्र एवं राज्य सरकार संत महापुरूषों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए सर्व समाज के कल्याण की परिकल्पना को साकार करने के प्रति वचनबद्ध है। शोषित, पीड़ित, वंचित तथा पिछड़ा वर्ग का उत्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है। इस दिशा में किसानहित को सर्वोपरी मानते हुए राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले लागू किए गए हैं जिनका किसानों को भरपूर फायदा मिल रहा है। किसान वर्ग को सीधा बैंकों से जोड़ना और फसल रकम अदायगी का भूगतान बिक्री के बाद 72 घंटों के अन्दर- अन्दर सीधा उनके खातों में भेजना, प्रदेश में 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर खरीदना जैसे क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा सभी प्रकार के सामाजिक भत्ते भी लाभपात्रों के खाते में भेजे जा रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। श्री बेदी ने दावा किया कि प्रदेश के 90 हलकों में विकास परियोजनाओं का नरवाना को भी बराबर लाभ मिलेगा और यह इलाका किसी दूसरे क्षेत्र से प्रगति के मामले में पीछे नहीं रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर गांव राजगढ़ ढोबी में संत कबीर धर्मशाला के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए तथा आयोजन समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने आयोजकों की मांग पर नरवाना में संत कबीर भवन निर्माण का भी आश्वास दिया।