मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें युवा  : धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

— संकल्प को साकार करने के लिए स्वदेशीकरण, स्वावलंबी और स्वाभिमानी होना जरूरी

— हमें अपने उत्पादों की ब्राङ्क्षडग पर फोकस करना होगा – बोले धनखड़

— भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

चंडीगढ़,  3 अक्टूबर 2025
पीएम मोदी का संकल्प है आत्मनिर्भर भारत और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ता भारत । इसके लिए हमें अपने उत्पादों को दुनिया में सबसे बेहतर बनाकर उन पर गर्व करना होगा। उनकी ब्रांडिंग के साथ जन जागरण करना होगा। इसके लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा। हमारी युवा शक्ति सक्षम है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर स्थित जिला पार्टी कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विषय पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के दौरान विदेशी उत्पादों के विरुद्ध स्वदेशी आंदोलन चलाया था। खादी आत्मनिर्भरता  और आत्मसम्मान का संदेश बन गया था। भारत पाक 1965 के युद्ध के समय अमेरिका ने भारत को अनाज की आपूर्ति रोकने की धमकी देने पर हरित क्रांति शुरू की गई और हमारे किसानों ने अन्न उत्पादन मेंं आत्मनिर्भरता प्राप्त की । आज भारत अनाज निर्यात कर रहा है। कोरोना संकट काल  में विदेशी वैक्सीन से पहले हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन बना कर विदेशों तक निर्यात की। आज का भारत रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। हम हर क्षेत्र मेंं दुनिया से बेहतर करने की स्थिति में हैं। हमारे पास बड़ा आईटी हब है, फामेंसी हब है, मेहनती किसान और दस्तकार हैं, अच्छे वैज्ञानिक हैं, 60 से 65 करोड़ वर्कफोर्स है।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में हर क्षेत्र में स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया से मेड इन इंडिया, डिजिटल अवसंरचना, वोकल फॉर लोकल का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है ।  स्वदेशीकरण, स्वभाषा, और स्वभूषा, खाना, परम्पराएं, संस्कृति, पारिवारिक पद्धति, हमारी उद्योग कुशलता हमें आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जा रही हैं । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से  योग, आयुर्वेद, आयुष, प्राकृतिक चिकित्सा परंपरागत उद्योग ये सब  आज हमारी वैश्विक पहचान बन चुके  हैं। धनखड़ ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना है ताकि हम अपने निर्यात को आयात से ज्यादा कर सकें। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और निरंतर सबसे तेज आगे बढ़ रही है। इसके लिए जरूरी है हम विदेशी सामान पर अपनी निर्भरता कम से कम करें।
धनखड़ ने कहा कि हम अपने जिले के प्रमुख उत्पादों की ब्राङ्क्षडंग आज से शुरू कर दें। जैसे झज्जर के अमरूद, झाझरी आदि। मोदी जी जब भी हरियाणा आते हैं, वह जरूर हमारे उत्पादों की ब्रांडिंग करके जाते हैंं। हमें अपने उत्पादों पर गर्व और गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। मोदी जी के वोकल फॉर लोकल का यही संदेश है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अब पूंजीवाद और साम्यवाद का समय नहीं रहा । एकात्म मानववाद का रास्ता है जो भारत सहित दुनिया को आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से जीने की राह दिखाता है। एक सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी अभी तक परिपक्व नेता नहीं बन पाए हैं। उनकी पार्टी के नेता ही उनकी काबिलियत पर सवाल उठाते रहे हैं।
पत्रकार सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंह, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक,जिला मीडिया प्रभारी गीतांशु चावला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

फोटो : भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़, साथ में प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शिनी सिंह व जिला अध्यक्ष विकास बाल्मीकी।