— कहा – मान सरकार के साढ़े 3 साल के लोक भलाई कार्य अकालियों के दशकों के शासन पर भारी, उपचुनाव में लोग ‘आप’ को जिताएंगे
— आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कहा – शिरोमणि अकाली दल पंथक नहीं, एक पारिवारिक पार्टी है
तरनतारन, 6 नवंबर 2025
शिरोमणि अकाली दल की ओर से हमेशा ही पंथ का मुखौटा पहनकर बात की जाती है, जबकि यह पंथक नहीं हैं। केवल ओर केवल अपने निजी हितों को पूरा के लिए अकाली दल की ओर से पंथ के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता रहा है। यह विचार आम आदमी पार्टी, पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की ओर से विधानसभा क्षेत्र तरनतारन में चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्त किए गए।
बरसट ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंथक पार्टी नहीं है, यह एक पारिवारिक पार्टी है, जहां बादल परिवार के अलावा किसी की कोई अहमियत नहीं है। बादल परिवार केवल अपने निजी हितों को ही प्राथमिकता देता आया है। अकाली दल की ओर से पंथ के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता रहा है, जबकि सुखबीर बादल को पंथ का तनख़ाहिया करार दिया जा चुका।
उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने हमेशा ही सत्ता का दुरुपयोग किया और अपने कारोबार को बढ़ाने व अपने निजी हितों को पूरा करने पर ही ध्यान दिया। सत्ता में रहते हुए सुखबीर सिंह बादल ने सिर्फ और सिर्फ अपना कारोबार बढ़ाया, जबकि लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था। सत्ता में रहते हुए इन्होंने पंजाब और राज्य के लोगों की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया, बल्कि अपने कारोबार को बढ़ाने पर ही पूरा जोर दिया। पंजाब की सरकारी जायदादों को बेचा, जिसमें टूरिज्म के होटल भी थे। इन्होंने सत्ता का उपयोग करके अपने महल और होटल खड़े किए।
बरसट ने कहा कि सुखबीर बादल ने अपने निजी हितों के लिये सरकारी अदारों को बहुत नुकसान पहुंचाया और अपने कारोबार को बढ़ाया। सुखबीर बादल ने राज्य की सरकारी ट्रांसपोर्ट को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया और अपने ट्रांसपोर्ट के कारोबार को बढ़ाया। राज्य में हर तरफ बादल परिवार की ही बसें दिखाई देती थी। उन्होंने कहा कि जनता इनका असली चेहरा पहचान चुकी है, इसी कारण लोगों ने इन्हें सत्ता से बाहर किया है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से लोगों की भलाई और राज्य के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। आप सरकार की ओर से अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में बहुत सुधार किये गये हैं। लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। खेतों को नहरों का पानी दिया जा रहा है। सरकार की ओर से नौजवानों को बिना किसी रिश्वत या रिफारिश के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। महिलाओं को मुफ्त बस सफर की सुविधा दी जा रही है। पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिये युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। नौजवानों को खेलों की ओर से उत्साहित करने के लिये जहां विभिन्न खेल मुकाबले करवाये जा रहे हैं, वहीं खेल मैदान भी बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीण लिंक सड़कों के नवीनिकरण और मरम्मत के कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 11 नवंबर को तरनतारन में होने वाले उपचुनाव में लोग अकाली दल को मुंह तोड़ जवाब देंगे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार स. हरमीत सिंह संधू को भारी बहुमत से जितायेंगे।

English






