23 जून को 62 स्थानों पर लगेंगे कोरोना के टीके शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में बुकिंग की जरुरत नहीं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर 22 जून 2021 उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक की आयु के टीकाकरण के लिए आरंभ किए गए तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिला में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। अभियान के तीसरे दिन 23 जून को जिले भर में कुल 62 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
देबश्वेता बनिक ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में उक्त आयु वर्ग के लोगों को ऑनलाइन बुकिंग पर ही टीके लगाए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग के बाद अगर कोई व्यक्ति सायं 3 बजे तक टीका लगवाने नहीं आता है तो मौके पर उपस्थित अन्य लोगों को यह टीके लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को केवल उनके गृह क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र में पहले आओ, पहले पाओ आधार पर टीके लगेंगे तथा आधार नंबर के साथ उनका पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। बुधवार को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के दो टीकाकरण केंद्रों पर 200-200 लोगों, नागरिक अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों पर 150-150 और अन्य सभी टीकाकरण केंद्रों पर केवल 100-100 लोगों को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक ही टीके लगाए जाएंगे।
23 जून को इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर-1, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर-2, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी कोट, पीएचसी कुठेड़ा, पीएचसी उहल, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी महल, पीएचसी कड़ोहता, पीएचसी भरेड़ी, पीएचसी बगवाड़ा, पीएचसी चंबोह, पीएचसी मैड़, पीएचसी जाहू, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, पीएचसी धनेटा, पीएचसी चौड़ू, सीएचसी गलोड़, पीएचसी कांगू, पीएचसी कश्मीर, पीएचसी फाहल, पीएचसी नालटी, पीएचसी धनेड, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, पीएचसी बड़ाग्रां, पीएचसी गारली, पीएचसी चकमोह, पीएचसी ननावां, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, पीएचसी चबूतरा, पीएचसी चौरी, पीएचसी गुब्बर, पीएचसी पटलांदर, स्वास्थ्य उपकेंद्र हड़ेटा, पालवीं, पपलाह, पनसाई, करेर, झनिक्कर, भीड़ा, उटपुर, बणी रोपा, खटरीं, चौकी कनकरी, धिरवीं, हनोह, लुद्दर महादेव, पंजोत, उखली, अघार, खिडक़ी, सचूही, पथलियार, हार, बडडू, बेला, बसारल और बलडूहक।
उपायुक्त ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों और अन्य सभी श्रेणियों के फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण के लिए वीरवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन तय किए गए हैं।