29 मई,2021 को 2ः30 से 3 बजे तक करें स्लाॅट बुक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

18 से 44 वर्ष के लोगों का 31 मई को होगा टीकाकरण
बिलासपुर 27 मई,2021- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप ;बवूपदण्हवअण्पदद्ध के माध्यम से टीकाकरण के लिए स्थान चुनकर अपना पंजीकरण करवाने के उपरांत अपना स्लाॅट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीके नहीं लगाए जाएंगे। हरेक टीकाकरण केन्द्र में एक दिन मेे 100 लोगों का ही टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि अब इस महीने में 18 से 44 साल के लोगों का 31 मई को टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए स्लाॅट बुक करने का समय 29 मई को 2ः30 से 3 बजे तक का रहेगा। उन्होंने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों को 31 मई को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, नागरिक चिकित्याल्य घुमारवीं का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं में होगा, नागरिक चिकित्याल्य मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, भराडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, लहरी सरेल, गेहडवी, पनौल, कपाहडा और टोबा में टीकाकरण होगा।