4-टी मंत्र यानि टेस्टिंग, ट्रेकिंग, टे्रसिंग और ट्रीटमेन्ट का रखा जाये विशेष ध्यान-कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये सजगता और सावधानी के साथ काम करने की जरूरत: डी.सी

SDM

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 12 म,2021 उपायुक्त अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना लक्षण दिखाई देने पर अपना टैस्ट करवाने वाले व्यक्ति टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अपने घर में सैल्फ आइसोलेशन में रहें, जिससे की अगर उस व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आती है तो इस दौरान अन्य लोगों को संक्रमित न कर पाएं। कोरोना को रोकने में यह सावधानी बहुत ही कारगर सिद्घ होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोविड-19 के केस पिछले कुछ दिनों में बढ़े है उससे सभी लोगों की जिम्मेवारी बढ़ गई हैं। उनमें चाहे अधिकारी हो या आम नागरिक। उन्होनें कहा कि 4-टी मंत्र का विशेष ध्यान रखा जाए, यानि टेस्टिंग, ट्रेकिंग, टे्रसिंग और ट्रीटमेन्ट। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सम्बन्धित एसडीएम और नोडल अधिकारी उन लोगों के लगातार सम्पर्क में रहे जो कोरोना पोजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे रोगियों का मोरल बूस्ट करें तथा उन्हें सामान्य गाईड लाईन के बारे में बताए और उनसे बातचीत करते रहें। समय-समय पर उनका हाल-चाल पूछते रहें।
उन्होंने कहा कि जिला के अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र के होम आइसोलेट रोगियों से फोन पर सम्पर्क कर उनसे बातचीत करते रहें और उनका हालचाल जाने। लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने, कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने तथा टीकाकरण के बारे में जागरूक करें। जिला के सभी एसडीएम और नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों, रेस्टोरेंन्ट, बैंक्वीट हॉल आदि स्थानों पर जहां पर भीड़ होने सम्भावना हो, ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखें तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करें। माईक्रो केन्टेमेन्ट जोन में रह रहें पोजिटिव मरीज घर में ही रहें। यह भी सुनिश्चित किया जाए, ऐसे संक्रमित व्यक्ति घर से बाहर न निकलें, इसके लिए भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होनें कहा कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए गये हैं कि वे शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए होम आइसोलेशन में रह रहें पोजिटिव रोगियों को काढ़ा आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां उपलब्ध करवाएं तथा अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें कि वे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का सेवन कर अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं।