50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी में क्रमोन्नत होंगे

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने एवं क्रमोन्नत सीएचसी के लिए अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री ने इन क्रमोन्नत सीएचसी में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 100 पद, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के 48, चिकित्साधिकारी के 46, नर्स श्रेणी प्रथम के 4, नर्स श्रेणी द्वितीय के 241, फार्मासिस्ट के 11, सहायक रेडियोग्राफर के 50, लैब टेक्नीशियन के 3, कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के 41, वार्ड बॉय के 123 एवं सफाई कर्मचारी के 66 पदों सहित कुल 733 नवीन पदों के सृजन एवं 50 मैन विद मशीन की सेवायें लेने की भी स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में आमजन को बेहतर व सुलभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आधारभूत चिकित्सकीय ढाँचा मजबूत होगा।
—-