8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं में 69.84 फीसद मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 26 जुलाई। प्रदेश के 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के लिए 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा मतदान झुंझुनूं जिले की खेतड़ी नगर पालिका में हुआ जहां 88.16 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कोरोना के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्रीमती चित्र गुप्ता ने बताया कि 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों में कोविड-19 संबंधी सभी गाइड लाइन की पालना के साथ सुरक्षित मतदान करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 60 उम्मीदवारों ने 67 नामांकन पत्र् दाखिल किए थे। संवीक्षा और नाम वापसी के बाद शेष रहे 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना दिवस को होगा। उन्होंने बताया कि चूरू के रतन नगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ प्रात: 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 19.28 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत 47.17 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे प्रतिशत 59.08 तक जा पहुंचा और शाम बजे 6 बजे 69.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 69.84 फीसद मतदान दर्ज हुआ।

—-