केजरीवाल ने अपने प्रचार मुहिम पर 822 करोड़ रूपये खर्च किए: सरदार हरचरण सिंह बैंस
चंडीगढ़/29जनवरी2022
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार स. हरचरण सिंह बैंस ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवल ने हमेशा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह किया तथा नौजवानों को 8 लाख नौकरियों का वादा करके सिर्फ 217 नौकरियां प्रदान की।
और पढ़ें :-पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत राज्य में 100 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब
आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए स. बैंस ने कहा कि जो भी आंकड़े वह पेश कर रहे हैं, वह आर टी आई एक्ट के तहत केजरीवाल सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ेंह ैं तथा जब भी केजरीवाल चाहें वह आप यां अपने किसीप्रतिनिधि को भेजकर उनसे सीधी तथा खुली बहस कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जब कोरोना काल में दुनिया एक एक पैसे के लिए तरस रही थी, उस समय 151.2 करोड़ रूपये की राशि केजरीवाल ने अपने पब्लिसिटी पर खर्च की , जबकि दिल्ली में कोविड-19 संकट से दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा था।
स. बैंस ने कहा कि केजरीवाल की कहनी तथा कथनी में हमेशा बड़ा फर्क रहा है।उन्होने कहा कि श्री केजरीवाल ने अपने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई थी कि वह राजनीति में कभी नही आएंगें तथा फिर दोबारा अपने सौंगध खाई थी कि वह राजनीति में कभी नही आएंगें तथा फिर शपथ खाई कि वह कभी कांग्रेस के साथ समझौता नही करेंगें। उन्होने कहा कि उन्होने अपनी शपथ तोड़कर राजनीति में प्रवेश किया है तथा फिर कांग्रेस के साथ समझौता करके सरकार बनाई है।
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों की बात करते हुए स. बैंस ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि उनके द्वारा दिल्ली में 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगें , जबकि सिर्फ 169 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए, जबकि इनमें से इस समय सिर्फ 75 फीसदी मीडिया को दिखाने के लिए चलाए गए तथा फिर बंद कर दिए गए।
उन्होने कहा कि सच्चाई यह है कि मौजूदा चुनावों में दिल्ली से आए लोग पंजाब में धड़ाधड़ बेखोफी से झूठ बोले जा रहे हैं।उन्होने कहा कि पंजाबियों को भोला भाला मुंह बनाकर झूठ बोले जा रहे हैं , जो इतिहास मेें पहले कभी भी ऐसा देखने को नही मिला। उन्होने कहा कि भोला मुंह बनाकर किए गए इन वादों के कारण ऐसा लगता है कि यह लोग सच बोल रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि यह लोग हमेशा ठगी वाली सोच रखते हैं तथा पंजाब के लोगों को ठगने के लिए ही आए हैं।

हिंदी






