-जिला कलटर
अतिवृष्टि से नुकसान का र्सवे, आकलन जारी
कच्ची बस्तियों से पानी निकाला, लाल डूंगरी क्षेत्र में मिट्टी हटाने के लिए लगाए अतिरिक्त संसाधन
जयपुर, 17 अगस्त। जिला कलटर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर में 14 अगस्त को हुई बारिश के कारण हताहत हुए चार व्यक्तियों के परिवारों को सोमवार को एक-एक लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी कर दी है। एक अन्य मृतक किशोर के परिवार को यह राशि एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी। साथ ही नियमानुसार मुआवजे के लिए बारिश के कारण अन्य प्रकार से प्रभावितों के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। श्री नेहरा ने बताया कि शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर में त्वरित गति से राहत र्काय शुरू किए गए एवं अब तक अधिकांश कच्ची बस्तियों से पानी निकाला जा चुका है, प्रभावित सैकड़ों लोगों के लिए दोनों समय खाने की व्यवस्था की गई एवं सडक़, बिजली एवं पानी की लाइनों को हुए नुकसान को दुरूस्त करने के सम्बन्धित विभागों को र्निदेश दे दिए गए हैं।
जला कलटर श्री नेहरा शुक्रवार को हुई अतविृष्ट िके दौरान जलिा प्रशासन द्वारा कएि गए प्रयासों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने अतविृष्ट िसे प्रभावति कई क्षेत्रों का दौरा कर रवविार को जमीनी हालात का जायजा लयिा। इसमें वशिेष कर पहाड़ों की तलहटी में बसे लो-लाइन एरयिा का भी उन्होंने नरिीक्षण कयिा। उन्होंने बताया क िबारशि से कुछ पके एवं कच्चे मकानों को क्षत िपहुंची है। एसडीआरएफ के नयिमों के अन्र्तगत अतविृष्ट िके कारण हुए नुकसान के मुआवजे के लएि तहसीलदार द्वारा र्सवे कयिा जा रहा है।
श्री नेहरा ने बताया कि बरसात में मित्तल कॉलेज के पास गाड़ी बह जाने के कारण मारे गए रामप्रताप मीणा, पारी मीणा एवं काना मीणा के परिजनों को एक-एक लाख रूपए एवं भट्टा बस्ती क्षेत्र मेें बहे किशोर सन्नी के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की राशि सीएम रिलीफ फण्ड से जारी कर दी गई है। मौत के शिकार एक अन्य व्यक्ति को परिजन भरतपुर ले गए हैं एवं एक किशोर सोमवार को मृत मिला जिसके परिजनों को एक दो दिन में एक लाख रुपए की राशि प्रदान कर दी जाएगी।
श्री नेहरा ने बताया कि अतिवृष्टि से उपजे हालात के सम्बन्ध में सोमवार को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर र्निदेेश प्रदान कर दिए गए हैंंं। लाल डूंगरी क्षेत्र में मीणा पेट्रोल पम्प के अतिरिक्त संसाधन लगवाकर मिट्टी हटावाई जा रही है। यहां वन विभाग के लाल डूंगरी क्षेत्र में एनिकट की दीवार टूटने से काफी मलबा आवासीय कॉलोनी में आ गया। वन विभाग को मिट्टी भरे कट्टे डालकर इसकी पुरावृत्ति रोकने को कहा गया है। विजयपुरा क्षेत्र में जल निकास के लिए जेडीए एसईएन को र्सवे के लिए कहा गया है और तब तक पम्पों से खाली स्थान में पानी डाला जा रहा है। जेडीए को सभी क्षतिग्रस्त सडक़ें ठीक करने के र्निदेश दिए गए हैं। अब तक टीला नम्बर दो को छोडक़र सभी कच्ची बस्तियों में से पानी निकाला जा चुका है। नए पम्प लगाकर यहां से भी पानी निकाला जा रहा है। गिराधारीपुरा, बगराना सभी जगह से पानी निकाला जा चुका है। प्रभावितों को शिविर में रखकर तीन दिन से सुबह शाम उनके खाने की व्यवस्था भी गई है। जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के प्रभावितों को भी भोजन उपलध करवाया गया है। श्री नेहरा ने पत्रकारों को बताया कि अतिवृष्टि का पानी र्वषा के दो-तीन घंटे बाद निकल गया लेकिन कई जगह कचरा फंसा है इसे हटाने के लिए निगम को र्निदेशित किया गया है।
जेवीएनएल को बारिश के कारण खराब हुई एल.टी, एच.टी., डी.पी. एवं पोल्स तथा ट्रांसर्फामर को अविलम्ब सही कराने के र्निदेश दिए गए। पीएचईडी को भारी बारिश से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के क्षेत्रों में टेंंर्कस से आपूॢत को कहा गया है। जेडीए को जामडोली क्षेत्र मे क्षतिग्रस्त सडक़े ठीक करवाने एवं दिल्ली बाइपास सडक़ पर हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी का मलबा साफ करवाने को कहा गया। नगर निगम जयपुर को शहर में पुराने एवं र्जजर मकानों को चिह्नित कर सुरक्षा हेतु उपाय करने को कहा गया।
——-

हिंदी






