9 मई तक बंद रहेगी एचएयू, किया जाएगा सेनेटाइज

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 6 मई – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के परिसर और विभिन्न कार्यालयों में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय को 9 मई, 2021 तक बंद करने का फैसला लिया गया है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान फार्म क्षेत्र में कृषि संबंधी गतिविधियां, ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां, मेडिकल सेवाएं, बिजली, पानी, सेनेटाइजेशन और अन्य जरूरी गतिविधियां जारी रहेंगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पहले से ही पालन किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से  रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय का केवल गेट नंबर-1 ही खुला रहेगा और प्रवेश के लिए पहचान-पत्र और गेट पास दिखाना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार, गेट नंबर-3 को फार्म क्षेत्र में कृषि संबंधी कार्यों के लिए ही खोला जाएगा, लेकिन इसके लिए भी पहचान पत्र और गेट पास दिखाना अनिवार्य होगा।