मुहल्ला भगतपुरा के 20 के करीब परिवार सांपला की मौजूदगी में भाजपा के साथ जुड़े

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फगवाड़ा, 10 फरवरी : आज विधानसभा हलका फगवाड़ा के भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मुहल्ला भगतपुरा में स. हरजिंदर सिंह के घर हुई मीटिंग में इलाके के अलग-अलग पार्टियों के 20 के करीब परिवार विजय सांपला की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस मौके सुरेश कुमार भंडारी, नरेन्द्र कौर, रिया, रीतू, उम्रचंद, रमन बहल, रेनू शर्मा, सुनील कुमार, निक्का, चेतन, तृप्ता शर्मा व अन्य परिवार शामिल हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले परिवारों का भव्य स्वागत किया व सांपला की चुनाव मुहिम में बढ़ चढक़र योगदान की अपील की।