युवाओं का आगे बढना देश की तरक्की का पैमाना-कंवर पाल

KANWARPAL
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि वर्तमान में मेवात संवर्ग में अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के कुल 8506 पद स्वीकृत हैं।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ, 15 अक्टूबर – शिक्षा एवं वन मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि आज युवा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया जैसे मंचों से भी लाभ उठा कर आगे बढ रहे हैं। युवाओं का आगे बढना ही देश की तरक्की का पैमाना है। युवाओं की तरक्की से देश समृद्ध, सुदृढ और खुशहाल होगा।

शिक्षा एवं वन मंत्री नेहरू युवा केन्द्र यमुनानगर द्वारा नागरिकों में कर्तव्यों की भावना विषय पर जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022, युवा सम्मेलन व युवा संवाद 2047 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि युवाओं द्वारा प्रतियोगिताओं में मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण, चित्रकला, सांस्कृतिक नृत्य, युवा संवाद के माध्यम से समाज और देश के नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय के माध्यम से दिए गए संदेश सकारात्मक और प्रेरणादायक होते हैं और लोग इनका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने युवा उत्सव व युवा सम्मेलन के लिए नेहरू युवा केन्द्र यमुनानगर की सराहना की और समस्त प्रतिभागी युवक-युवतियों का उत्साहवर्धन किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी प्रतियोगिताओ में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एवं युवा संवाद के 4 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्मेलन में अग्रणी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

 

और पढ़ें :-
एसवाईएल नहर पर दोगली बात करने की बजाय अपना स्टेंड स्पष्ट करें केजरीवाल: कृष्णलाल पंवार