सभी पंचायतें मिलकर करें काम तभी होगा क्षेत्र का विकास – सहकारिता मंत्री बनवारी लाल

BANWARI LAL
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं व आमजन संग सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 26 नवंबर – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण अंचल के विकास को रफ्तार देने के लिए गांवों की सबसे छोटी सरकार का गठन किया जा चुका है। सरपंच अब गांवों की कायाकल्प करने के लिए जी जान से जुट जाएं और सभी पंचायतें मिलकर काम करें तभी क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।

        सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल शनिवार को रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा खण्ड के बावल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांवों के नवनिर्वाचित पंच सरपंचों के सम्मान समारोह में सम्बोधित कर रहे थे।

        उन्होंने सरपंचों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांवों में आ रही समस्याओं का एक साथ मिलकर समाधान किया जाएगा, ताकि आमजन की परेशानियों का निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित सरपंच अपने-अपने गांवों की समस्याओं को चिन्हित करें तथा उनके स्थायी समाधान के सभी विकल्पों पर विचार करते हुए जन सहयोग से ही प्रस्ताव तैयार करवाएं, जिससे गांवों का चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

        डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए गांवों में ग्राम दर्शन पोर्टल व शहरों के लिए नगर दर्शन पोर्टल बनाया है। इसके माध्यम से आम आदमी को भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखने व उसके समाधान करवाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इन पोर्टल पर आम लोग अपनी मांग, शिकायत और सुझाव भी दे सकेंगे। पोर्टल पर हरियाणा के प्रत्येक निकायों व गांवों में क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों सहित नए विकास कार्यों की मांग का संपूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य वेबसाइटों के माध्यम से सभी सरकारी सेवाओं को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि हर गांव में आमजन की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है।

 

और पढ़ें :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर को प्रदेश को देंगी हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग प्रणाली की सौगात