राज्य के मंत्रियों को जिला लोक संपर्क एवं परिवाद कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जिलों का पुर्नआवंटन

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र

चंडीगढ़, 28 सितंबर – हरियाणा सरकार ने राज्य के मंत्रियों को जिला लोक संपर्क एवं परिवाद कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जिलों का पुर्नआवंटन किया है।
मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा इस संबंध में आज जारी पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फरीदाबाद की जिला जनसंपर्क एवं शिकायत समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इसी प्रकार, उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला रोहतक जिले की समिति की, गृह मंत्री श्री अनिल विज जिला हिसार की, शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल जिला पानीपत की, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जिला सोनीपत की, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह जिला महेंद्रगढ व जींद, कृषि मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल जिला गुरुग्राम तथा सिरसा की, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल जिला पलवल और अंबाला की, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता जिला करनाल एवं कुरूक्षेत्र की, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली जिला भिवानी एवं नूहं की जिला लोक संपर्क एवं परिवाद कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इसी प्रकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव जिला पंचकूला एवं झज्जर की, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा जिला यमुनानगर की, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक जिला चरखी दादरी और रेवाड़ी की तथा खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह जिला फतेहाबाद तथा जिला कैथल की जिला लोक संपर्क एवं परिवाद कमेटी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 

और पढ़ें :-  हरियाणा-पंजाब मिलकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगाए शहीद भगत सिंह का स्टैच्यू – डिप्टी सीएम