Anurag Thakur का भेजा ऑक्सीजन प्लांट पालकवाह पहुंचा, 3 दिन में मिलेगी 100 बेड को सप्लाई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रो. राम कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का जताया आभार
ऊना 30 मई,2021- केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य शुरू हो गया है। आज ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मशीनरी मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल पालकवाह पहुंच गई, जिसे तीन दिन के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए एचपीएसआईडी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर हरोली उप-मंडल के तहत पालकवाह में 500 एलएमपी का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है, जिससे 100 बिस्तरों को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी। लगभग 60 लाख रुपए की लागत के इस ऑक्सीजन प्लांट के उपकरण आज पालकवाह पहुंच गए हैं, जिसे दो-तीन दिन में शुरू कर दिया जाएगा, जिससे यहां उपचाराधीन कोविड संक्रमितों को निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध होगी।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहयोग कर हैं, जिसके लिए उनका धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि अनुराग ने तत्परता के साथ प्लांट की स्थापना के लिए एक टीम को सर्वेक्षण के लिए भेजा था और अब सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी यहां पहुंच गई है।
एचपीएसआईडी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर कोरोना से आम लोगों को बचाने में लगे हैं। सरकार के प्रयासों व जन सहयोग से कोरोना की दूसरी लहर थमने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन अभी भी ढील की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि विशेषज्ञ तीसरी लहर आने की बात कर रहे हैं। इसलिए सभी कोविड-19 वायरस से मुकाबला करने के लिए सभी सहयोग दें व सतर्क रहें।