हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा वर्ष 2021 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 जनवरी – हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा वर्ष 2021 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन सम्मानों में ‘फर्ख़े हरियाणा सम्मान’ के लिए 5 लाख रूपए की राशि तथा ‘हाली सम्मान’ के लिए 3 लाख रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है। इसके अलावा ‘कंवर महेन्द्र सिंह बेदी सम्मान’, ‘सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान’, ‘ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान’, ‘मुंशी गुमानी लाल सम्मान’, ‘सुरिन्द्र पंडित सोज सम्मान’, ‘उर्दू तरजुमा निगारी सम्मान’, ‘जाफर जटल्ली सम्मान’, ‘डॉ. जावेद वशिष्ट सम्मान’, ‘उर्दू नौ आमोज उर्दू सम्मान’, ‘साबिर पानीपती सम्मान’, ‘बाल कृष्ण मुजतर सम्मान’, ‘जसवंत सिंह टोहानवी सम्मान’, ‘उर्दू गजल सराई सम्मान’, ‘बच्चों के साहित्य पर (अदब-ए-इत्फाल) सम्मान’ और ‘उर्दू सहाफत सम्मान’ के लिए 1-1 लाख रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि पुरस्कारों से संबंधित आवेदन 28 फरवरी, 2022 तक भेजे जा सकते हैं। पुरस्कारों से सम्बन्धित अन्य शर्तें एवं नियम अकादमी से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किए जा सकते हैं।

 

और पढ़ें :-
30 हजार की रिश्वत लेते जिला उद्यान अधिकारी गिरफ्तार