चण्डीगढ 10 मई 2022
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार को जीरो टोलरेंस की नीति के आधार पर जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करना होगा और लोगों की समस्याओ का समाधान सबसे पहले करना है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है।
और पढ़ें :-हरियाणा जम्मू कश्मीर की तर्ज पर जिला सुशासन सूचकांक तैयार करेगा-संजीव कौशल
उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी विकास कार्य समयबद्घ तरीके से पूरे होने चाहिएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। अगर किसी विभाग को लेकर कोई शिकायत मिलती है या किसी काम में अनदेखी की जाती है तो दोषी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विकास को लेकर जनता को भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी विकास कार्यों में और अधिक गुणवता आएगी।

हिंदी






