विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा हलके को दी सवा करोड़ की दो विकास परियोजनाओं की सौगात

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सफाई सर्वेक्षण में जिला में घरौंडा को पहला स्थान मिलने पर दी बधाई

चण्डीगढ़, 18 जुलाई 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने आज घरौंडा हलके में सवा करोड़ की दो विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने सफाई सर्वेक्षण में देश में करनाल को तीसरा, सोनीपत को 38वां और घरौंडा को जिला में पहला स्थान मिलने पर सभी आमजन को बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने और सफाई को आदत में शुमार करने की अपील की।

श्री हरविन्द्र कल्याण ने आज नगरपालिका घरौंडा के अधीन पड़ने वाले क्षेत्र घरौंडा से बसताड़ा रोड से तेलू राम डेरा तक राजस्व रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इसके बाद उन्होंने घरौंडा के वार्ड-6 की भोला कॉलोनी में सामुदायिक केंद्र के हॉल का शिलान्यास किया।

उन्होंने सफाई सर्वेक्षण में करनाल को देश में तीसरा और घरौंडा को जिला में प्रथम स्थान पाने पर नगर पालिका की पूरी टीम, चेयरमैन, पार्षदों अधिकारियों, कर्मचारी, लोगों और सफाई कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर की सफाई के साथ-साथ गली-मोहल्ले की सफाई भी करें। सफाई रखने से कई बीमारी से भी बचा जा सकता है।

श्री हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा के पास गुरुद्वारे में माथा टेका तथा इलाके की तरक्की व खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने समाज सेवा को जो रास्ता दिखाया है उसी पर चलते हुए वे भी क्षेत्र की प्रगति और लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की सोच के साथ पूरी ईमानदारी से कार्य के निर्वहन में लगे हैं।