विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सुनीं जन समस्याएं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, अधिकांश शिकायतों का तुरंत समाधान

चंडीगढ़, 22 नवंबर 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने आज करनाल चीनी मिल रेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर अधिकारियों को शेष कार्यों के निपटान के लिए समय-सीमा निर्धारित की।

जनता से सीधा संवाद करते हुए श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा हलके का चौतरफा विकास और जनता को त्वरित न्याय दिलाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

जनसुनवाई के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष ग्रामीणों ने गांव गढ़ी बीरबल-नेवल रोड पर कोहरे में दुर्घटना रोकने के लिए सफेद पट्टी लगाने की माँग रखी | इसके अतिरिक्त गांव  ढाकवाला में घरों के ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन हटाने,  गांव ऊंचा समाना मंदिर के सामने से बिजली का खंभा शिफ्ट करने, गांव मोदीपुर जोहड़ की शेष दीवार पूरी करने, गांव दिलावरा-ढाकवाला रोड का बचा काम एवं शेखपुरा-रसूलपुर ड्रेन पर पुल निर्माण को प्राथमिकता से कराने की माँग की। इसी तरह गांव चूंडीपुर में खेतों के रास्ते, गांव डबरकी कलां स्कूल भवन के निर्माण के कार्य में तेजी लाने एवं गांव अमृतपुर कलां में सामुदायिक भवन निर्माण की माँग करते हुए गांव लालुपुरा-मेरठ रोड यमुना बांध मार्ग के गड्ढे भरवाने की माँग रखी।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निपटारे में कोताही न बरतें और हर कार्य निर्धारित समय में पूरा हो।