पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने पिलाई बच्चों को पोलियो ड्रॉप

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 27 फरवरी – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज टोहाना के नागरिक अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्रोप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि देश भर में आज से पल्स पोलियो और टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक व टीकाकरण से वंचित न रहेे।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अभियान में शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चे को दवा पिलाकर अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा है कि एक भी बच्चा यदि छूट गया तो अभियान की सफलता संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि 27 मार्च, 2014 को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश का दर्जा दिया, पर इसका मतलब यह नहीं है कि यहां पोलियो का खतरा पूरी तरह खत्म हो गया है, पोलियो की खुराक न पिलाने पर यह बीमारी फिर से पैदा हो सकती है। इसलिए हर मां-बाप की जिम्मेदारी है कि वह अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रोप जरूर पिलाएं और बच्चों का टीकाकरण जरूर करें।

और पढ़ें :-
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को हकेवि महेंद्रगढ़ के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की