अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों से बदली हिमाचल की तस्वीर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उनकी ऐतिहासिक देन : कर्ण नंदा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सुशासन का सपना अटल जी ने देखा, प्रधानमंत्री मोदी ने उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया : कर्ण नंदा
शिमला, 25 दिसंबर 2025
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर विधानसभा कसुम्पटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कसुम्पटी मंडल अध्यक्ष राहुल ठाकुर द्वारा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास की बात जब भी होगी, तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उल्लेख स्वर्ण अक्षरों में किया जाएगा। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। आज ग्रामीण क्षेत्रों को इस योजना का सबसे अधिक लाभ मिला है और गांव-गांव तक सड़क पहुंचना केवल अटल जी के विजन के कारण संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहे जितना भी दावा कर ले, सच्चाई यह है कि हिमाचल की सड़कों की नींव अटल बिहारी वाजपेयी जी ने रखी थी। यह सड़कें “अटल” हैं और अटल जी की ही देन हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। वे ऐसे नेता थे, जिन्हें हर दल के लोग सम्मान और स्नेह की दृष्टि से देखते थे। आज राजनीति में उनकी कमी गहराई से महसूस की जाती है।
कर्ण नंदा ने कहा कि सुशासन का सपना अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल में देश को दिखाया था, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाते हुए सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज हिमाचल प्रदेश में अटल टनल जैसे ऐतिहासिक प्रोजेक्ट से लेकर बड़े-बड़े संस्थान और आधारभूत ढांचे का विकास अटल जी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने की मजबूत नींव भी अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ही रखी थी। औद्योगिक विकास, रोजगार के अवसर और प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सोच अटल जी के सपनों का हिस्सा थी, जिसे आज भी प्रदेश महसूस कर रहा है, भले ही कांग्रेस पार्टी उद्योग पैकेज और विशेष राज्य दर्जे को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास करती रही हो।
कार्यक्रम में भाजपा सह कार्यालय सचिव प्रेम ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी रमा ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय परमार, हरीश ठाकुर, राजिंदर जिंहा सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।