पुन: खुला मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल

MERI FASHAL MERA BEYORA
पुन: खुला मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

किसान 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं फसलों का पंजीकरण

चण्डीगढ़, 18 दिसंबर 2021

कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तथा अपने कृषि उत्पादों को अपने आस-पास की मंडियों में बेचने के लिए रबी फसलों (गेहूँ, सरसों, चना, जौ, सूरजमूखी एवं फल-फूल व सब्जियों इत्यादि) के पंजीकरण हेतु हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल किसानों के लिए एक बार पुन: खोल दिया गया है।

और पढ़ें :-केन्द्र और राज्य सरकार कैंसर रोगियों के लिए दे रहीं हैं आधुनिक बेहतर चिकित्सा सेवाएं: बंडारू दत्तात्रेय:-

सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी किसान अपने गांव में स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लें। किसान स्वयं भी अपनी फसलों का पंजीकरण http://fasal.haryana.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। फसलों के पंजीकरण हेतु परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।