आदमपुर में भाजपा का उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा: सीएम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस,छठ पूजा की बधाई दी


चंडीगढ़,19 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दावा किया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा।
वे आज यहां कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वहां की जनता राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाएगी और भाजपा का उम्मीदवार भारी मार्जन से जीत हासिल करेगा। उन्होंने बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी के विधायकों, सांसदों की भी ड्यूटी लगाई गई है। वे स्वयं भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा के विधायक एवं सांसद पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह आने वाले विभिन्न त्योहारों दीपावली, धनतेरस, छठ पूजा पर्व की प्रदेशवासियों को अग्रिम बधाई दी है।
इस अवसर पर खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जन सम्पर्क एवं 
भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।