कॉंग्रेस नें ओबीसी वर्ग को हमेशा रैली व वोट के लिए प्रयोग किया: लक्ष्मण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हरियाणा में ओबीसी समाज भाजपा का समर्थक: मनोहर लाल*
*सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं: धनखड़*
 पंचकूला: 8 नवम्बर:-
कॉंग्रेस नें ओबीसी समाज का कभी भी भला नहीं किया अपितु रैलियों व वोट के लिए प्रयोग किया। यह शब्द भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण नें पंचकूला में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव काम्बोज की अध्यक्षता में आयोजित ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की बात हुई तब तब कॉंग्रेस नें इसका विरोध किया। नेहरू जी के कार्यकाल 1953 में काका केलकर कमीशन की रिपोर्ट को सांसद में पेश तक नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल कमीशन का गठन भी जनता पार्टी के शासन काल में किया गया लेकिन सरकार गिरने के बाद कॉंग्रेस नें उसे लागू नहीं किया और 1989 में जनता दल व भाजपा की सरकार आने के बाद मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू किया गया। डॉ. लक्ष्मण नें बताया कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद संसद में पिछड़ा वर्ग आयोग को सवैंधानिक दर्जा देने का बिल लाया गया जो कि लोक सभा में तो पास हो गया परन्तु राज्यसभा में भाजपा का बहुमत न होने के कारण व कॉंग्रेस द्वारा बिल का विरोध करने के कारण यह बिल पास नहीं ही सका। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए दृढ़ संकल्पित थी इसलिए राज्यसभा में भाजपा का बहुमत आने के बाद इस बिल को पास करवाया गया। उन्होंने आगे बताया कि मोदी सरकार आने के बाद केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय लॉ यूनिवर्सिटी में पहली बार पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आरक्षण मिलना शुरू हुआ।
भ्रष्टाचार पर बात करते हुए डॉ लक्ष्मण नें कहा कि राजीव गांधी नें स्वीकार किया था कि 100 रु में से केवल 15 रु ही नीचे तक जा पाते हैं जबकि आज भाजपा सरकारों में पूरा का पूरा पैसा सीधा लाभान्वित के खाते में जाता है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नें अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा का ओबीसी समाज भाजपा का समर्थक है और भाजपा की सरकार बनाने में इस वर्ग का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में हमारी हार नहीं बल्कि जीत हुई है। भाजपा नें ऐलनाबाद उपचुनाव में पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक वोट प्राप्त हुए हैं और इसमें ओबीसी समाज का अहम योगदान रहा। मुख्यमंत्री नें कहा कि सृष्टि निर्माण के बाद मनुष्य के जीवन की मूल भूत आवश्यकतओं की पूर्ति ओबीसी समाज नें की है यह कल्पना हम कर सकते हैं। क्योंकि सृष्टि के प्रारम्भ में वह चाहे भवन निर्माण हो या मिट्टी से बर्तन व दूसरी चीजें बनाने का कार्य हो वह सब इसी ओबीसी समाज द्वारा किया गया। इस वर्ग को हस्तकला में और आधुनिक तरीकों से पारंगत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्किल विश्वविद्यालय बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ नें अपनें सम्बोधन में कहा कि कार्यकर्त्ता केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं ताकि लोग उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि मोर्चा हरियाणा के उन बूथ को चिन्हित करें जिनपर पिछड़ा वर्ग के वोटर सबसे ज्यादा हैं और उन बूथों पर कार्यक्रम करने का दायित्व लें। इसके साथ ही सेवा ही संगठन के तहत दुग्ध विक्रेताओं व पशुओं के बीमे कराने में लोगों का सहयोग करें। धनखड़ नें आगे कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पहचान करके सरकार के माध्यम से उसकी आय वृद्धि में सहायता करें।
कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज नें आगन्तुक मेहमान का स्वागत किया और मोर्चा की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा तथा खेल मंत्री संदीप सिंह, विधान सभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा  व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने इसका समर्थन किया।
हरियाणा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव नें सांसद रामचंद्र जांगड़ा पर नारनौंद में किये गए जानलेवा हमले बारे निंदा प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके साथ ही पी डब्लू डी रेस्ट हाउस के सामने राकेश टिकैत का पुतला फूका गया।  इस अवसर पर संगठन महामंत्री रविंदर राजू, सांसद रतन लाल कटारिया, यमुनानगर मेयर मदन चौहान, महामंत्री रामेश्वर प्रजापति व देवेंद्र चौहान,प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. राजबीर आर्य,जिलाध्यक्ष सुनील धीमान,उपाध्यक्ष नरेश सैन,जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, मोर्चा मीडिया प्रमुख कृष्ण कुमार आदि भी उपस्थित रहे।