पंचकूला के त्रिदेव सम्मलेन में पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़

DHANKAD
पंचकूला के त्रिदेव सम्मलेन में पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पार्टी का विचार ही हमारी विरासत, ज्यादा से ज्यादा लोगों को विचारधारा से जोड़े  : धनखड़
हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे मोदी-मनोहर : रतन लाल कटारिया
त्रिदेव हमारी ताकत, पार्टी के लिए दिन-रात कर रहे काम : ज्ञानचंद गुप्ता
बूथ पर सरकार की उपलब्धियों का करें प्रचार : कृष्ण बेदी

चंडीगढ़, 01 अक्तूबर 2021 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पंचकूला विधानसभा के त्रिदेव सम्मलेन में उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का विचार ही हमारी सच्ची विरासत है l संगठन का विचार ही शाश्वत है l इसलिए अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन के विचार से जोड़कर अपने बूथ को मजबूत करें l  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार को पंचकूला के सैक्टर एक में हो रहे विधानसभा के त्रिदेव सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे l इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, सांसद रतनलाल कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बन्तो कटारिया जिला अध्यक्ष अजय शर्मा समेत पंचकूला विधानसभा के सभी बूथों के अध्यक्ष, पालक और बी एल ए -2 स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे l

और पढ़ें :-अंत्योदय का सपना साकार करने में युवा निभाएं भूमिकाः मनोहर लाल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ के समय से लेकर आज तक हमारे संगठन का विचार एक समान रहा है l हम एक विचार को लेकर काम करने वाले कार्यकर्ता है l एक समय था जब हम विचार के लिए संघर्ष कर रहे थे आज हम अपने विचार के लिए काम कर रहे है l उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटे, तीन तलाक जैसे अमानवीय परंपरा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिले, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने, हर हाथ को काम- हर खेत को पानी हम उस समय से आज तक इन्ही बातों पर काम कर रहे है l उन्होंने कहा कि हम हर काम वोट के लिए नहीं करते कुछ कामों में हमारी सामाजिक जिम्मेदारी की झलक होती है जैसे मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान शुरू किया क्या वह काम वोट के लिए था ? हमने मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया क्या वह वोट के लिए किया क्या ? इतने बड़े देश में स्वच्छता की अलख जगाकर दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से पीछे नहीं है l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सेवा और समर्पण अभियान के तहत वैक्सीन को लेकर जन जागरण के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहा कि  अपने बूथ पर हर घर में जाकर वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना की मेरे बूथ के सभी घरों में वैक्सीनेशन हो गया है l उन्होंने नारा देते हुए कहा कि “मेरा बूथ टीकाकरण युक्त, मेरा बूथ कोरोना मुक्त” इस मंत्र के साथ काम करना है l इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों तक लेकर हम जायेंगे जितने जन कल्याणकारी काम हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किए है उनसे आम लोगों को जिनको जानकारी नहीं है उनको बताएंगे l

सांसद रतनलाल कटारिया ने त्रिदेव सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और मनोहर के नेतृत्व में देश व प्रदेश की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आम लोगों के जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव आया है । आज मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया मे एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है । एक अलग छवि दुनिया मे भारत को लेकर स्थापित हो रही है । इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में परिवर्तन की लहर आई है l हमारी प्रदेश सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी तंत्र लागू करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास पर काम हो रहा है l

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संगठन की सबसे छोटे पायदान पर दिन-रात पार्टी के लिए काम करने वाले त्रिदेव ही संगठन की ताकत है l इनके पुरुषार्थ के बलबूते ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है l विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार की कल्याणकारी नीतियों को बताते हुए पंचकूला में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया l कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार कृष्ण बेदी ने भी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपने बूथ पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाए l कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं के पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा के भाव को प्रणाम किया l भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं पंचकूला के प्रभारी डॉ संजय शर्मा और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया l