राजस्थान पुलिस सेवा (दूरसंचार) का कैडर रिव्यू 94 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 28 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पुलिस सेवा (दूरसंचार) के कैडर रिव्यू के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस निर्णय के बाद पुलिस दूरसंचार विभाग में 94 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा।
इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का एक पद, उप पुलिस अधीक्षक के 6 पद, पुलिस निरीक्षक के 9 पद, उप निरीक्षक पुलिस के 18 पद, हैड कॉनिस्टेबल के 10 पद तथा कॉनिस्टेबल के 50 पदों सहित कुल 94 पदों का सृजन किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, पुलिस दूरसंचार विभाग में इन पदों की सेवाएं, आवश्यकता होने पर राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा तकनीकी कोर ग्रुप के लिए ली जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में राज्य के कर्मचारियों को पदोन्नति के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागों के कैडर रिव्यू तथा नवीन पदों के सृजन की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में यह स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

और पढ़ें :- पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग सोसायटी के लिए 32 नवीन पदों का सृजन

—–