उद्यमियों और निवेशकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान कर प्रदेश में पुंजी निवेश को बढ़ावा दिया जा सकता है

उद्यमियों
उद्यमियों और निवेशकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान कर प्रदेश में पुंजी निवेश को बढ़ावा दिया जा सकता है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़ 29 सितम्बर 2021

उद्यमियों और निवेशकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान कर प्रदेश में पुंजी निवेश को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे प्रदेश में रोजगार के साधनों मे बढ़ौतरी होगी। यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में उनसे मिलने आए हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल से बातचीत करते हुए कही।

और पढ़ें :-कुसुम कंपोनेंट-ए योजना में प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत

उन्होंने कहा कि प्रदेश में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की औद्योगिक विकास नीतियों को प्रभावी ढंग से अम्लीजामा पहनाकर निवेशकों को आकर्षित करना होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं से हरियाणा तीन ओर से सटा हुआ है। प्रदेश के 14 जिले राष्ट्रीय राजधानी के अंतर्गत आते हैं। इसलिए राज्य में पूंजी निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

इन संभावनाओं के आधार पर प्रदेश में रिकार्ड पूंजी निवेश हो सकता है। उन्होंने पूंजी निवेश के लिए नजदीकी भविष्य में ‘‘इन्वेसटर मीट’’ आयोजित करने पर भी बल दिया। हालांकि पिछले डेढ़ वर्ष से पूरी दुनिया में कोविड महामारी का फैलाव था। अब यह महामारी खत्म होने की कगार पर है। इसलिए पूरी तैयारी के साथ इन्वेसटर मीट आयोजित कर निवेश को आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देकर एक हब के रूप में स्थापित किया जा सकता है।