कुर्सी के लालच के लिए लड़ाई कांग्रेस के पापों का फल: जसवीर सिंह गढ़ी

JASBIR SINGH
कुर्सी के लालच के लिए लड़ाई कांग्रेस के पापों का फल: जसवीर सिंह गढ़ी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– बसपा की 9 अक्तूबर की भूल सुधार रैली की तैयारियां ज़ोरों पर

 

जालंधर/ चंडीगढ़, 29 सितंबर 2021

 

बहुजन समाज पार्टी पंजाब के प्रधान सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस कुर्सी के लालच की सरकार है और इस प्रत्यक्ष को प्रमाण की ज़रूरत नहीं कि जब से मुख्यमंत्री को उतारा, लालच व लालची उजागर हो रहे हैं, जिनमें पहला कुर्सी का लालच जाखड़, दूसरा सुखी रंधावा और तीसरा लालच नवजोत सिद्धू पर पड़ा।

और पढ़ें :-अल्का लांबा बिन पेंदी का लोटा, कर रहीं बहकी-बहकी बातें

उसी दिन से कांग्रेस की कुर्सी के लिए लालच की ग्रह चाल उल्टी चल रही है।

उन्होंने कहा कि जिस दिन से नया मुख्यमंत्री बना उस दिन से रोज कुर्सी व चौधर के लिए लालच के तहत विवाद हो रहे हैं, जबकि 4 दिन कांग्रेस को लगाने के लिए डीजीपी नहीं मिला,

2 दिन चीफ सेक्रे्री नहीं मिला, पांचवें दिन तीन घर देखने के बाद अटार्नी जनरल प्रवान चढ़ा जबकि बीते दिनों तीन घंटे तक चली कैबिनेट की मीटिंग का कोई नतीजा नहीं आया।

उन्होंने कहा कि आज मंत्रीमंडल बना और आज की लालच का बंब गिर पड़ा जबकि इससे पहले परसों बनाए मंत्रीमंडल मौके पर कांगड़ और बलवीर सिद्धू ने कुर्सी के लिए लालच की