चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार ने कृषि एवं कृषि से जुड़ी गतिविधियों में इंटरप्रेन्योर्स व स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की पहल करते हुए यस बैंक के साथ एक समझौता किया है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 6 जनवरी – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार ने कृषि एवं कृषि से जुड़ी गतिविधियों में इंटरप्रेन्योर्स व स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की पहल करते हुए यस बैंक के साथ एक समझौता किया है। इससे किसानों, युवा छात्रों और उद्यमियों के स्टार्टअप के लिए तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी मिलेगी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस समझौते से स्टार्टअप्स के माध्यम से अपना व्यवसाय स्थापित करने वालों को काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस समझौते के तहत यस बैंक की ओर से बैंक मेंटरिंग, व्यापार के वित्तीय पहलू, वित्तीय ज्ञान भागीदार, बैंकिंग उत्पाद आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार की ओर से स्टार्टअप्स के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी मुहैया करवाई जाएगी ताकि उसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

और पढ़ें :- गृह मंत्री अनिल विज ने पटौदी के  विधायक सत्यप्रकाश जरावता की माता के निधन पर उनके आवास पर जाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की